धारावी में खुला देश का सबसे बड़ा सामुदायिक शौचालय बात भारत की जाए तो बीएमसी ने धारावी में देश का सबसे बड़ा सामुदायिक शौचालय बनाया है। बृहन्मुंबई नगर निगम ने मुंबई के धारावी में देश के सबसे बड़े सामूदायिक शौचालय की शुरुआत नौ फरवरी नौ की। राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इसका उद्घाटन किया। इस शौचालय में 111 शौचालय, नहाने की सुविधा, कपड़े धोने की सुविधा, पीने के लिए आरओ का पानी, आदि हैं। इस दो मंजिला शौचालय का उपयोग धारावी में रहने वाले दो लाख लोग रोजाना करेंगे। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता मिलेगी। यह कम्युनिटी शौचालय दो मंजिला है। एक ब्लॉक में 111 यूरिनल्स और इतने ही बाथरूम, और टॉयलेट हैं। इस तरह एक साथ एक समय में 222 लोग नहा-धो सकेंगे और एक साथ शौचक्रिया से निपट सकेंगे।
लखनऊ के अमीनाबाद में सबसे बड़ा पब्लिक रेस्टरूम बात नवाबों के शहर लखनऊ की तो यहां की दीवारों और गलियों को अब टॉयलेट का बोझ सहना पड़ता है। लेकिन नगर निगम इस समस्या से निजात दिलाने में जुटा है। अमीनाबाद में एक साथ बीस लोगों के लिए शौचालय की सुविधा दी गयी है। इस पब्लिक टॉयलेट के बनने से यहां के दुकानदारों और खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को शौचालय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होता। इसके अलावा शहर में 25 जगह और पब्लिक टॉयलेट बने हैं। इससे हजारों लोगों को राहत मिलती है। 26 पब्लिक टॉयलेट एलडीए और हुडको मिलकर बनवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: यार के लिए मौत को गले लगाने वाला दोस्त, हमले की कहानी जो आखें नम कर देगी
सुलभ इंटरनेशनल ने देशभर में बनाए हैं शौचालय सुलभ इंटरनेशल के विंदेश्वरी पाठक ने देश में सबसे ज्यादा शौचालय और स्नानघर बनवाए हैं। सुलभ इंटरनेशनल ने शहरी क्षेत्रों में कम्युनिटी शौचालयों की व्यवस्था की है जहां, पेड सर्विस है।
सुलभ इंटरनेशनल ने देशभर में बनाए हैं शौचालय सुलभ इंटरनेशल के विंदेश्वरी पाठक ने देश में सबसे ज्यादा शौचालय और स्नानघर बनवाए हैं। सुलभ इंटरनेशनल ने शहरी क्षेत्रों में कम्युनिटी शौचालयों की व्यवस्था की है जहां, पेड सर्विस है।