ट्विवटर तरह-तरह के हैशटैग ट्वीट कर रहे हैं। कई लोग जनसंख्या नियंत्रण कानून और लाओ देश बचाओ हैशटैग से ट्वीट कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘सारे देश की यही पुकार, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करें इस बार।’ कुछ का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की सबसे पहली प्राथमिकता है। ट्विटर यूजर चेतना उपाध्याय कहती हैं कि लालकिले की प्राचीर से जनसंख्या विस्फोट की चर्चा करके राष्ट्रवादियों के एजेण्डे को फिर महत्त्व दिया। जनसंख्या पर अवश्य कुछ बड़ा होगा, यह निश्चित है। कहा कि पीएम मोदी विरोधियों को सांस लेने का मौका नहीं दे रहे। लखनऊ हजरतगंज निवासी राकेश गुप्ता कहते हैं कि देखना किसी दिन ऐसा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे टीवी पर आएंगे और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई कानून सुनाएंगे।
जनसंख्या विस्फोट पर पीएम मोदी के भाषण की खास बातें – जनसंख्या विस्फोट आने वाली पीढ़ी के लिए संकट
– जागरूक वर्ग इस जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को समझता है
– जनसंख्या नियंत्रण भी एक तरह से देश भक्ति है
– सीमित परिवार को समझाने वाले बधाई के पात्र
– आबादी नियंत्रण के लिये छोटे परिवार पर जोर दिया
– समृद्ध और शिक्षित आबादी वाले देश देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता