लखनऊ

सितंबर में यूपी में स्वाइन फ़्लू और डेंगू का दिखेगा कहर

उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ़्लू और डेंगू लगातार पैर पसार रहा है।

लखनऊSep 04, 2017 / 05:12 pm

Laxmi Narayan

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ़्लू और डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में मरीज इसकी चपेट में आ रहे हैं और मौत के मुंह में समा रहे हैं। जानकारों की मानें तो सितंबर में डेंगू और स्वाइन फ़्लू खतरनाक रूप से सकता है। जिस तरह मौसम में उमस भरी गर्मी बरक़रार दिख रही है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उससे स्वास्थ्य महकमा भी सांस थामकर बैठा हुआ है। उत्तर प्रदेश में अब तक 2957 लोग स्वाइन फ़्लू की चपेट में आ चुके हैं और 67 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वाइन फ़्लू की ही तरह डेंगू भी खतरनाक रूप लेता जा रहा है। डेंगू से प्रदेश में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 448 लोगों को डेंगू अपनी गिरफ्त में ले चुका है।
राजधानी पर स्वाइन फ़्लू का सबसे ज्यादा असर

प्रदेश में स्वाइन फ़्लू का सबसे अधिक असर राजधानी लखनऊ में देखा जा रहा है। यह हालत तब है जब लखनऊ में पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान जैसे केंद्र मौजूद हैं और लखनऊ में स्वाइन फ़्लू को लेकर व्यापक पैमाने पर जागरूकता के अभियान चलाये गए। राजधानी लखनऊ में इस वर्ष अब तक स्वाइन फ़्लू से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 1756 लोग बीमार हो चुके हैं। इसी तरह लखनऊ में डेंगू के इस वर्ष अब तक 48 मामले सामने आये हैं जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
सितंबर में बढ़ेंगे स्वाइन फ़्लू और डेंगू के मामले

जानकार मानते हैं कि सितंबर में डेंगू और स्वाइन फ़्लू का असर बढ़ेगा। जिस तरह से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, वैसे में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को पुख्ता नहीं किया तो यह बीमारी आने वाले दिनों में खतरनाक रूप ले सकती है। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले लखनऊ हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भेजकर डेंगू से निपटने की तैयारियों को लेकर जवाब माँगा था। हाईकोर्ट की नोटिस के बाद स्वास्थ्य महकमे ने जागरूकता अभियानों की शुरुआत की और बीमारियों से निपटने की तैयारियां पुख्ता होने का दावा किया।
स्वास्थ्य महकमे का मुस्तैदी का दावा

स्वाइन फ़्लू के रोगियों के लिए राजधानी में दवा वितरण केंद्रों की स्थापना की गई है। किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय और एसजीपीजीआई में स्वाइन फ़्लू के रोगियों को दवा देने के लिए सहायता केंद्र की शुरुआत की गई है। इन सहायता केंद्रों पर स्वाइन फ़्लू के मरीजों को दवाएं देने की व्यवस्था की गई है। लखनऊ के सीएमओ डॉ जीएस बाजपेई ने बताया कि स्वाइन फ़्लू से बचाव के लिए राजधानी लखनऊ में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं। सीएमओ दावा करते हैं कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू और स्वाइन फ़्लू के मरीजों के परीक्षण और इलाज की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

Hindi News / Lucknow / सितंबर में यूपी में स्वाइन फ़्लू और डेंगू का दिखेगा कहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.