ये भी पढ़ें- साक्षी महाराज के धमकी भरे खत के बाद आया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जवाब, दिया यह बड़ा बयान नेतराम के परिवार की सदस्य पूनम का भी एकाउंट सीज- आय में अनियमितताओं की सूचना के बाद दिल्ली से आयकर विभाग की टीम लखनऊ पहुंची। मंगलवार को विभाग ने एक साथ लखनऊ, दिल्ली व कोलकता में नेतराम के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें लखनऊ में स्टेशन रोड स्थित उनके घर पर टीम ने घंटों जांच की, जहां से कीमती सामान बरामद किए गए हैं। साथ ही लखनऊ के विपुलखण्ड के एसबीआई शाखा में नेतराम के दो और उनके परिवार की सदस्य पूनम के एक एकाउंट को सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके ऊपर टैक्स चोरी के मामले में शिकंजा कसा जा सकता है।
आईएएस नेतराम यूपी में मायावती की सरकार के दौरान सबसे ताकतवर अधिकारियों में से एक थे। मायावती के 2007 से 2012 तक के कार्यकाल में वे प्रमुख सचिव भी थे। नेतराम के प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रमुख सचिव रहने के दौरान दिग्गज नेताओं को भी उनसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता था।