लखनऊ

काबू में आ रहा कोरोना वायरस, रिकवरी रेट में हो रहा सुधार, 1.56 लोगों की जांच में सिर्फ 2.8 फीसदी संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Covid-19) अब धीरे-धीरे काबू में आ रहा है। प्रदेश में कोविड से रिकवरी रेट 83.64 प्रतिशत हो गई है। यानी कि अब जितने लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है, उसमें से कम ही लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं।

लखनऊSep 27, 2020 / 10:21 am

Karishma Lalwani

काबू में आ रहा कोरोना वायरस, रिकवरी रेट में हो रहा सुधार, 1.56 लोगों की जांच में सिर्फ 2.8 फीसदी संक्रमित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Covid-19) अब धीरे-धीरे काबू में आ रहा है। प्रदेश में कोविड से रिकवरी रेट 83.64 प्रतिशत हो गई है। यानी कि अब जितने लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है, उसमें से कम ही लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। अब प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.64 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में अब तक 94,67,186 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। इसी महीने एक करोड़ लोगों के टेस्ट पूरे कर लिए जाएंगे। देश में सर्वाधिक कोरोना जांच यूपी में ही हुई हैं। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में 69 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 5,517 लोगों की जान जा चुकी है।
4,412 व्यक्ति पॉजिटिव

शनिवार को आए टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 1,56,828 लोगों में से सिर्फ 4,412 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए। यानी सिर्फ 2.8 फीसद लोग ही संक्रमित मिले। यह पहली बार है कि किसी महीने में इतने कम मरीज मिले हों। वहीं, 10 हजार से ज्यादा रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस 57,086 हैं।
ये भी पढ़ें: गरीबी रेखा से नीचे रह रहे बेरोजगार युवाओं को सिलाई कढ़ाई मशीन देगी सरकार

Hindi News / Lucknow / काबू में आ रहा कोरोना वायरस, रिकवरी रेट में हो रहा सुधार, 1.56 लोगों की जांच में सिर्फ 2.8 फीसदी संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.