ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत 13 महीने में 50,010 अपराधियों को मिली सजा
ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस की ओर से कोर्ट में मजबूत सबूत पेश किए गए, जिसके चलते 29 मामलों में 44 दोषियों को मृत्यु दंड की सजा दी गई, जबकि 2,453 मामलों में 4,953 दोषियों को उम्रकैद की सजा दिलाई गई। इस पहल का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाना और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना था, ताकि अपराधियों में कानून का डर पैदा किया जा सके। यह भी पढ़ें
CM Yogi Action: अवैध कब्जों पर फिर सख्त हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई के आदेश
हर जिले को हर माह 20 मामलों में सजा दिलाने का था टारगेट
हर जिले को हर महीने कम से कम 20 मामलों में सजा दिलाने का टारगेट दिया गया था, जिसे कई जिलों ने सफलतापूर्वक पूरा किया। पुलिस ने अदालत में केसों की प्रभावी पैरवी की, जिससे अधिक से अधिक मामलों में सजा दिलाई जा सकी। DGP प्रशांत कुमार का कहना है कि “ऑपरेशन कनविक्शन” से अपराधियों में कानून का भय बढ़ा है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। यह भी पढ़ें