IMD का ताजा अपडेट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से बना डिप्रेशन, 7 दिन लगातार होगी मूसलाधार बारिश, बज्रपात होने की संभावना
9 अगस्त तक होगी भारी बारिश
लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र मोहम्मद दानिश के मुताबिक 05- 09 अगस्त के दौरान तराई इलाके और पश्चिम यूपी में हल्की या मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश होने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6 से 8 अगस्त के बीच और उत्तराखंड में 9 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मध्य यूपी में बारिश की चेतावनी
शनिवार को लखनऊ के साथ कुछ अन्य स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। वहीं, पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है।
लखनऊ मौसम ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, कौशांबी, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और संतकबीर नगर में मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।