7 अक्टूबर से फिर शुरू हो रहा बारिश का दौर: IMD का पूरा अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियों के बढ़ने की भविष्यवाणी की है। मानसून की विदाई के बावजूद, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। दुर्गा पूजा के दौरान भी बारिश का खलल पड़ने की संभावना है।उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 7 अक्टूबर से लेकर अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ और फतेहपुर सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। हवाएं 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इसके अलावा, पूर्वांचल के भी कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। यह भी पढ़ें
UP Weather: मानसून की वापसी से मौसम का बिगड़ा मिजाज: कहीं झमाझम बारिश, तो कहीं भीषण उमस और गर्मी
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 से 9 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और जलजमाव जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।बिहार और पश्चिम बंगाल में भी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, नालंदा और गया जैसे जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें