यह भी पढ़ें
UP Heavy Rain Alert: चक्रवाती तूफान ‘यागी’ से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, 8वीं तक के स्कूल बंद
राहत की उम्मीद 23 सितंबर से: बारिश के आसार
हालांकि 23 सितंबर से मौसम में कुछ बदलाव की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 से 25 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे लखनऊ और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान, हवाएं भी तेज हो सकती हैं, जिससे मौसम सुहावना होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 और 28 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। इस बारिश के कारण क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की भी आशंका जताई जा रही है, जिसके लिए प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह भी पढ़ें
UP Rain Alert : पितृ पक्ष की तृतीया को दिखा मौसम में ठंडी हवाओं और गुनगुनी धूप का बदलाव , 23 सितंबर से राहत की आस
मौसम में बदलाव का असर
लखनऊ और आस-पास के इलाके सितंबर के अंत में मौसम के इस बदलाव से प्रभावित हो सकते हैं। किसान, व्यापारिक वर्ग और दैनिक कामकाज करने वाले लोग इस दौरान मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सकते हैं। यह भी पढ़ें