लखनऊ

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 24 घंटो में तेज चमक के साथ बरसेंगे बादल, IMD की नई भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार फरवरी की शुरुआत घने कोहरे , शीतलहर, ओले और बारिश के साथ हो रही है। लखीमपुर सहित कई जिलों में ओले और वज्रपात का अलर्ट।

लखनऊFeb 01, 2024 / 07:33 am

Ritesh Singh

मध्यम तीव्रता के साथ बारिश

UP Weather Update: पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी साथ ही गरज के साथ भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 3 से 5 फरवरी तक होगी भयंकर बारिश। कही – कही पर घना कोहरा भी देखने को मिलेगा।

हनुमानगढ़ में हुई अधिक बारिश

. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटो में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश हनुमानगढ़ में 5 मिमी दर्ज हुई है। आज भी राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
IMD Alert For Rain In Uttar Pradesh: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार 3-4-5 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
इन जिलों में होगी मध्यम तीव्रता के साथ बारिश
दिल्ली (नरेला, अलीपुर, विवेक विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, महरौली), एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद) के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
2 घंटो के दौरान यूपी में बारिश
इंदिरापुरम,छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) राजौंद, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, झज्जर, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर , पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, स्याना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, बहजोई (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान)। अगले 2 घंटों के दौरान मुरादाबाद, रामपुर, इगलास, राया, हाथरस, मथुरा (यूपी) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

यूपी के कई जिलों में घना कोहरा
बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद , रामपुर, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है। साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 24 घंटो में तेज चमक के साथ बरसेंगे बादल, IMD की नई भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.