scriptIMD latest alert:आज दो जिलों में बारिश के आसार, ठंड में होगी बढ़ोत्तरी | IMD latest alert: Chances of rain in two districts today, cold will increase | Patrika News
लखनऊ

IMD latest alert:आज दो जिलों में बारिश के आसार, ठंड में होगी बढ़ोत्तरी

IMD latest alert:मौसम विभाग ने आज दो जिलों में बारिश और मेघ गर्जना का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक बारिश के बाद समूचे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। साथ ही मैदानी जिलों में कोहरा भी पड़ने लगेगा।

लखनऊNov 09, 2024 / 11:49 am

Naveen Bhatt

Meteorological-Department-has-issued-rain-forecast-in-two-districts-today

मौसम विभाग ने आज दो जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है

IMD latest alert:आईएमडी ने आज दो जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने की भी संभावना जताई है। बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार भी नजर आ रहे हैं। बारिश-बर्फबारी से राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत आदि पर्वतीय जिलों में जल्द ही पाले की सफेद चादर भी नजर आने लगेगी। साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण दृष्यता में कमी भी देखने को मिलेगी। घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

दो दिन से छाए हैं बादल

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम बेइमान बना हुआ है। कल से ही राज्य के अल्मोड़ा सहित विभिन्न पर्वतीय जिलों में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। बीच-बीच में सूर्यदेव बादलों की ओट से बाहर निकल रहे हैं। लोग छतों में बैठकर गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं। लंबे समय से पर्वतीय जिलों में बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। बारिश नहीं होने के कारण फसलें भी प्रभावित हो रही हैं।

Hindi News / Lucknow / IMD latest alert:आज दो जिलों में बारिश के आसार, ठंड में होगी बढ़ोत्तरी

ट्रेंडिंग वीडियो