लखनऊ

IMD Double Alert: रेड अलर्ट! अगले कुछ घंटों में गोरखपुर, कुशीनगर, संभल समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बरसेंगे बादल। उत्तराखंड को लेकर मौसम विभाग ने डराने वाली चेतावनी जारी की है।

लखनऊJul 07, 2024 / 09:06 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के बाद से मौसम काफी सुहावना हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही लखनऊ में मुसलाधार बरसात हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के आसार है। इसी वजह से कई शहरों को ऑरेंज और येलो जोन में रखा गया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश के आसार हैं। जबकि सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में रुकी चार धाम यात्रा

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में सात और आठ जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने संबंधी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर चारधाम यात्रा रविवार को अस्थायी रूप से रोक दी गई।
गढ़वाल के आयुक्त ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में सात और आठ जुलाई को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है, इसके मद्देनजर सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाता है कि वे सात जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा के लिए रवाना न हों। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Lucknow / IMD Double Alert: रेड अलर्ट! अगले कुछ घंटों में गोरखपुर, कुशीनगर, संभल समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.