लखनऊ

यूपी में मौसम की मार: आज ओला और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार 4 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है।

लखनऊFeb 04, 2024 / 08:20 am

Aman Kumar Pandey

मौसम विभाग ने रविवार 4 फरवरी को प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है। शनिवार को प्रभावित होने वाले इलाकों में पश्चिमी यूपी के ज्यादा हैं। रविवार को लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इसका असर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर में मिले दान को गिन रहे 14 बैंक स्टाफ, जानें एक दिन में कितनी बार खाली होती है दानपेटी

शुक्रवार को प्रदेश में नहीं बरसा पानी
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार 2 फरवरी को कहीं पानी नहीं बरसा। ज्यादातर इलाकों और जिलों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से 13.7 डिग्री तक पहुंचा। वहीं अधिकतम तापमान मुजफ्फरनगर में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाकी के अन्य इलाकों में तापमान 20.4 से 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें

लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा ने कैसे बदल दी थी यूपी की राजनीति, मंडल के सामने तैयार की कमंडल की सियासत

इन जिलों में चेतावनी
यूपी के मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, आगरा, अलीगढ़, औरैया, हाथरस, बदायूं, बागपत, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास।
यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस के दौरान बवाल, फेल हुए प्रशासन के सारे इंतजाम, पुलिस ने भाजी लाठियां

Hindi News / Lucknow / यूपी में मौसम की मार: आज ओला और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.