30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के अनुसार, ”राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का आदेश शनिवार को जारी किया गया। इस संबंध में जिलों से 30 अप्रैल तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है।” पुलिस ने धार्मिक नेताओं से बातचीत कर उनके साथ समन्वय करके अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें
स्वामी यतींद्र आनंद गिरि की भविष्यवाणी- ‘राजनीति का त्याग कर नया इतिहास रचेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रवाद के लिए खुद छोड़ेंगे प्रधानमंत्री पद’
125 लाउडस्पीकर हो चुके बंद उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि अब तक 125 लाउडस्पीकर बंद किए जा चुके हैं। करीब 17,000 लोगों ने खुद ऐसे स्पीकरों की आवाज कम कर दी है। यह भी पढ़ें