लखनऊ

इंटर पास हैं आप तो कर सकते हैं डीएलएड, ग्रेजुएशन की अनिवार्यता हुई खत्म, जानिए प्रॉसेस

UP DElEd Admission 2024: अब 12 वीं पास छात्र-छात्राएं भी यूपी डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रेजुएशन की अनिवार्य योग्यता को कम कर इंटरमीडिएट कर दिया है।

लखनऊOct 01, 2024 / 11:11 am

Prateek Pandey

अब 12वीं पास छात्र भी डीएलएड में दाखिला ले सकते हैं। पहले ग्रेजुएशन की आवश्यकता थी, जिसे अब इंटरमीडिएट में बदल दिया गया है। कोर्ट ने 9 सितंबर 2024 को उस शासनादेश को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि दो वर्षीय डीएलएड में दाखिले के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। यह फैसला न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने यशांक खंडेलवाल और 9 अन्य के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

12 दिसंबर तक चलेगा एडमिशन प्रॉसेस

हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि एडमिशन प्रॉसेस 12 दिसंबर तक चलेगा और याचिकाकर्ताओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा। डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से शुरू हुआ है। उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को भी आवेदन करने की अनुमति दी गई है। प्रदेश में कुल 2,33,350 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें

बाराबंकी में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत, डीजल टैंक में सफाई करने के दौरान हुआ हादसा

एडमिशन प्रॉसेस क्या होगा?

यूपी डीएलएड में दाखिला शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। पहले से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, राज्य मेरिट सूची 16 अक्टूबर को जारी होगी और काउंसलिंग का पहला चरण 17 से 30 अक्टूबर तक होगा। आपको बता दें कि पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 13 नवंबर तक पूरी की जाएगी। काउंसलिंग का दूसरा चरण 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा और प्रवेश प्रक्रिया 10 दिसंबर तक संपन्न हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जा सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / इंटर पास हैं आप तो कर सकते हैं डीएलएड, ग्रेजुएशन की अनिवार्यता हुई खत्म, जानिए प्रॉसेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.