लखनऊ

UP IAS Transfer List: यूपी में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के डीएम और 8 आईपीएस का ट्रांसफर, एसपी-एसएसपी का हुआ तबादला

UP IAS Transfer: यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी। मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए।

लखनऊJun 25, 2024 / 10:06 pm

Prateek Pandey

IAS Officers Transfer In Uttar Pradesh

UP IAS Transfer List: यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को कई डीएम के साथ-साथ एक दर्जन IAS Officers के तबादले कर दिए। साथ ही एसपी-एसएसपी को भी इधर से उधर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि जिन जिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें मेधा रूपम को कासगंज भेजा दिया गया है। मनीष बंसल को सहारनपुर का डीएम बना दिया गया है। चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद को सीतापुर भेज दिया गया है। इसके साथ ही मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह को हटा दिया गया है। उनकी जगह अनुज कुमार सिंह नए डीएम बने हैं।

देखिए लिस्ट:

इसके साथ ही सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा अब मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमराज मीना अब पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ रोहित सिंह सजवान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अब मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार द्वितीय पुलिस अधीक्षक चंदौली अब प्रतापगढ़, और पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे चंदौली की जिम्मेदारी देखेंगे।

Hindi News / Lucknow / UP IAS Transfer List: यूपी में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के डीएम और 8 आईपीएस का ट्रांसफर, एसपी-एसएसपी का हुआ तबादला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.