लखनऊ

IAS राजेश कुमार को सतर्कता विभाग का अतिरिक्त चार्ज, प्रशासन में नई तैनाती

New Appointments: प्रदेश सरकार ने हाल ही में कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव के तहत आईएएस राजेश कुमार को सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्तियों में भी बदलाव हुए हैं।

लखनऊAug 05, 2024 / 09:50 am

Ritesh Singh

Yogi Government

New Appointments: लखनऊ प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों का एक बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल में प्रमुख रूप से आईएएस राजेश कुमार को सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें

अयोध्या रेप केस: BJP नेता श्वेता सिंह का सपा पर तंज – ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’ 

नई नियुक्तियां

.आईएएस राजकमल यादव: उन्हें अपर आयुक्त उद्योग कानपुर से उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड का प्रबंध निदेशक (एमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
.आईएएस ऋषिरेंद्र कुमार: मौजूदा विशेष सचिव कृषि, निदेशक कृषि मार्केटिंग और कृषि विदेशी बिजनेस, को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। वे पूर्व में जिलाधिकारी बागपत और मऊ भी रह चुके हैं।
.वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अभय पाण्डेय: उन्हें कानपुर विकास प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है।
.पीसीएस लवी त्रिपाठी: उन्हें एसडीएम धौलाना हापुड़ के पद पर नियुक्त किया गया है।
.इंद्रकांत द्विवेदी: उन्हें एडीएम वित्त एवं प्रशासन चंदौली के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

UP Weather: 7 अगस्त तक का रेड अलर्ट: 40 जिलों में मूसलाधार बारिश, मेघ गर्जन-बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / IAS राजेश कुमार को सतर्कता विभाग का अतिरिक्त चार्ज, प्रशासन में नई तैनाती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.