scriptIAS PCS Transfer: यूपी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 10 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारी बदले | IAS PCS Transfer Transfer in UP 10 IAS and 12 PCS officers changed | Patrika News
लखनऊ

IAS PCS Transfer: यूपी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 10 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारी बदले

IAS PCS Transfer: उत्तर प्रदेश की सरकार ने 10 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

लखनऊJul 25, 2024 / 09:13 am

Sanjana Singh

IAS PCS Transfer

IAS PCS Transfer

IAS PCS Transfer: राज्य सरकार ने 10 आईएएस और एक दर्जन पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। योगी सरकार ने यह तबादला मानसून सत्र शुरू होने से पहले किया है। प्रतीक्षारत प्रेरणा सिंह को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है। यह पद खाली चल रहा था।
आईएएस अधिकारियों में शिव प्रसाद विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से प्रबंध निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, यहां रहे राधेश्याम हटाकर प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। डा. कंचन शरण अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल से अपर आयुक्त आगरा मंडल, अरुण कुमार अपर आयुक्त बरेली मंडल से अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल, शीलधर सिंह यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल से विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाए गए हैं। रणविजय यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल से विशेष सचिव सिंचाई विभाग, सुधीर कुमार सीडीओ कानपुर नगर से नगर आयुक्त कानपुर नगर बनाए गए हैं। दीक्षा जैन सीडीओ फिरोजाबाद से सीडीओ कानपुर नगर और शत्रुघ्न वैश्य सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से सीडीओ फिरोजाबाद बनाए गए हैं।
पीसीएस अधिकारियों में राजेश कुमार यादव ( प्रथम) एडीएम न्यायिक रायबरेली से एडीएम नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति मथुरा, विशाल कुमार यादव एडीएम नमामि गंगे मथुरा से एडीएम रायबरेली, पंकज दीक्षित एसडीएम बहराइच से एसडीएम आजमगढ़ बनाए गए हैं। शालिनी सिंह तोमर सहायक निदेशक स्थानीय निकाय से एसडीएम उन्नाव, सिद्धार्थ का नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ से एडीएम (एफआर) कानपुर के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। मंगलेश दुबे नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर से एडीएम प्रशासन गौतमबुद्धनगर, विमल किशोर गुप्ता एसडीएम बुलंदशहर से एडीएम न्यायिक मेरठ और लवी त्रिपाठी एसडीएम बुलंदशहर से एसडीएम हापुड़ बनाए गए हैं।

Hindi News/ Lucknow / IAS PCS Transfer: यूपी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 10 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारी बदले

ट्रेंडिंग वीडियो