scriptमुझे हलाला और तीन तलाक से लगता है डर, इस्लाम छोड़कर युवती पहुंची महाकाल के दरबार | I am afraid of Halala and triple talaq, the girl left Islam and reache | Patrika News
लखनऊ

मुझे हलाला और तीन तलाक से लगता है डर, इस्लाम छोड़कर युवती पहुंची महाकाल के दरबार

बरेली में अल्पसंख्यक समाज की एक शिक्षिका ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया है। वह कहती है मुझे हलाला और तीन तलाक से डर लगता है।

लखनऊDec 14, 2023 / 11:39 am

Markandey Pandey

ghar_wapasi_neha.jpg

नेहा को अब डर है कि कट्टरपंथी परिवार उलेमा अब उनके खिलाफ साजिश करेंगे।

UP News: शिक्षिका नेहा अस्मत बरेली की हैं। उन्होंने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है। पैसे से टीचर नेहा अस्मत भगवान शिव को अपना आराध्य मानती हैं और महाकाल के दरबार में हाजिरी लगती रही हैं। दूसरी तरफ उनके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो नेहा खुद ही सामने आकर कहीं की वह इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

इन गीतों और नारों से विहिप देशभर में प्राण प्रतिष्ठा का माहौल बनाने जा रही है

सनातन धर्म अपने वाली नेहा अब नेहा अस्मत से नेहा सिंह बन गई है। उनके पिता असगर अली बीज विकास निगम में रेखाकर के पद पर तैनात थे। बरेली के कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वह B.Ed की पढ़ाई कर रही है। वह कहती है कि वह बालिक है पढ़ी लिखी है और अपना भला बुरा जानते हैं। नेहा को अब डर है कि कट्टरपंथी परिवार उलेमा अब उनके खिलाफ साजिश करेंगे।

Hindi News / Lucknow / मुझे हलाला और तीन तलाक से लगता है डर, इस्लाम छोड़कर युवती पहुंची महाकाल के दरबार

ट्रेंडिंग वीडियो