यह भी पढ़ें- दूल्हे को थी शारीरिक कमजोरी, शादी की रात पहुंचा दूल्हन के पास, चिल्लाते हुए बोली ये तो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी पत्नी जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के जरवा कुर्सी का रहने वाला (28) ने एक साल पहले विकासनगर निवासी शिवानी (24) से कोर्ट मैरिज हुई थी। राकेश केजीएमयू में संविदा पर चालक था, जबकि शिवानी स्नातक की छात्रा थी। गुडंबा के कंचना बिहारी मार्ग स्थित आलोक नगर इलाके में दोनों करीब आठ माह से किराए पर रहने आए थे। मकान मालिक पूर्व सैनिक दान सिंह बिष्ट की पत्नी तारा के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राकेश और शिवानी कमरे पर आए थे। दोनों परेशान थे, लेकिन उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की। परेशानी के कारण दोनों ने दो माह से मकान का किराया भी नहीं दिया था। उसने आठ महीने पहले 1500 रुपये मासिक पर कमरा किराये पर लिया था। उसकी पत्नी शिवानी दुबे विकासनगर के कैरियर गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी और कभी कभार दिन में दो-चार घंटे के लिए पति के साथ उसके कमरे में रहती थी।
यह भी पढ़ें- बहन की शादी की चल रही थी रस्मे, उधर भाई के साथ हो रहा था ये काम, सुबह विदाई के समय सब छोड़कर भागे लोग परीवार को नहीं पता था शादी के बारे में
घटना की सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अंजनी कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार राय को छानबीन के आदेश दिए। ऑनर किलिंग व किसी अन्य कारण से हत्या की आशंका के चलते फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। कमरे से मिले सुसाइड नोट की लिखावट का मिलान कराने को कहा। पुलिस ने खुदकुशी की वजह व अन्य कारणों की तहकीकात शुरू की। पुलिस के मुताबिक शिवानी ने अपने परिवार से शादी का राज छिपाए थी।
घटना की सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अंजनी कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार राय को छानबीन के आदेश दिए। ऑनर किलिंग व किसी अन्य कारण से हत्या की आशंका के चलते फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। कमरे से मिले सुसाइड नोट की लिखावट का मिलान कराने को कहा। पुलिस ने खुदकुशी की वजह व अन्य कारणों की तहकीकात शुरू की। पुलिस के मुताबिक शिवानी ने अपने परिवार से शादी का राज छिपाए थी।
यह भी पढ़ें
जयमाल के बाद बाकी रस्मों के लिए जब दुल्हन बैठी मंडप पर..नजर पड़ी इस काली चीज पर, उल्टे पांव लौटा दी बरात–
सौ रुपए लेकर घर से निकली थी शिवानी विकासनगर के सेक्टर-3 निवासी अजय नारायण दुबे ने बताया कि स्नातक की छात्रा शिवानी सुबह 10 बजे सौ रुपये लेकर कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक न लौटने पर कॉल की। मोबाइल फोन बंद होने पर तलाश करने जा ही रहे थे कि पुलिस का फोन आ गया। वे परिवारीजन के साथ विकासनगर थाने पहुंचे। अजय नारायण ने शिवानी की शादी की जानकारी से भी इनकार किया। यह भी पढ़ें