ये हैं पूरा मामला सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव सोनापुर में सोमवार रात पिंकी कि पति हरिशंकर त्रिपाठी ने सिलबट्टे से कुचलकर हत्या कर दी। गुमराह करने के लिए उसने घर में लूट और पत्नी की हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के शक होने पर सख्ती की तो मामले का खुलासा हुआ। पिंकी बच्चे को जन्म देना चाहती थी जबकि हरिकांत इसके लिए तैयार नहीं था। हरिकांत दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर है उसकी शादी रामपुर के थाना मिलक के गांव कृपया पांडे निवासी नत्थू लाल पांडे की बेटी पिंकी के साथ 2003 में हुई थी। हरिकांत ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से उसके दो बेटे हैं पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। शनिवार को वह पिंकी को लेकर पूर्णागिरि दर्शन करने गया था। सोमवार रात 2:00 बजे वापसी हुई।
ये भी पढ़ें: सावधान: मोबाइल, लैपटॉप व इंटरनेट पर करते हैं अधिक काम तो आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए, कहीं देर न हो जाए
डायल 112 पर दी थी खुद जानकारी
डायल 112 पर दी थी खुद जानकारी
सुबह 6:00 बजे हरिकांत में डायल 112 को घर में लूटपाट व पत्नी पिंकी की हत्या की सूचना दी। शक होने पर पुलिस ने सख्ती की तो पता चला कि बच्चा पैदा करने को लेकर विवाद था। पिंकी अपना वारिस पैदा करना चाहती थी जबकि हरिशंकर के दो बेटे पहले से थे वह बच्चे के लिए तैयार नहीं था। इसी विवाद में हत्या की बात सामने आई है वह तीन बार पिंकी का गर्भपात भी करा चुका था।