लखनऊ

भाजपा-कांग्रेस में भारी बगावत:विधायकों के भी बागी तेवर, कइयों ने निर्दलीय भरे पर्चे

Municipal Elections:उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कई इलाकों में टिकट नहीं मिलने से भाजपा-कांग्रेस में बगावत फूट पड़ी। विधायकों ने भी बागी तेवर अपनाते हुए अपने प्रत्याशियों के निर्दलीय नामांकन करा दिए। इससे राज्य की सियासत में भूचाल की स्थिति पैदा हो गई है।

लखनऊDec 31, 2024 / 08:39 am

Naveen Bhatt

नगर निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के कई नेता बगावत पर उतर आए हैं

Municipal Elections:निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में बगावत हो गई है। नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को उत्तराखंड के कई हिस्सों में टिकट को लेकर बगावत हो गई। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों में कई जगह बगावती तेवर देखे गए हैं। कांग्रेस के कई नेता खुलकर बगावत पर उतर आए हैं। पिथौरागढ़ में मेयर का टिकट घोषित होते ही वहां के कांग्रेस विधायक मयूख महर ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन करने वाले उम्मीदवार के नामांकन में पहुंचकर अपने तेवर साफ कर दिए हैं। पत्नी के लिए मेयर का टिकट मांग रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को बागी विधायक पर कार्रवाई के लिए ललकारा है। कर्णप्रयाग नगर पालिका सीट पर थराली में भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा के पुत्र जयप्रकाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामाकंन कराया है। उधर, रुड़की में मेयर का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व महापौर यशपाल राणा ने अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया है। हरिद्वार में पूर्व दर्जाधारी कांग्रेस नेता नईम कुरैशी ने बागी तेवर अपनाते हुए जुलूस निकाला।

उत्तराखंड में 42 जगह बगावत

उत्तराखंड में मेयर और पालिकाध्यक्ष का टिकट कटने से भाजपा-कांग्रेस नेताओं में घमासान मचा हुआ है। राज्य के गढ़वाल मंडल में 20 और कुमाऊं मंडल में 22 निकायों में भाजपा-कांग्रेस में बगावत हुई है। मेयर पद के उम्मीदवार चयन को लेकर विधायक मयूख महर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गलत उम्मीदवार चुना है। इधर, नगर निगम अल्मोड़ा का पहला मेयर बनने के लिए भाजपा-कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। हालात यह हैं कि दोनों दलों से दो-दो बागियों ने नामांकन पत्र जमा कर भाजपा-कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है।
य भी पढ़ें- Public Holidays 2025:सरकार ने जारी किया सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर, नए साल में तीन छुट्टियां कम

682 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा

उत्तराखंड के निकाय चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन के अंतिम दिन 100 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों पर कुल 682 दावेदारों ने पर्चा भरा है। इसके अलावा पार्षद, सभासद और सदस्य पदों पर कुल 5814 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया है। राज्य के 11 नगर निगमों में कुल 103 प्रत्याशियों ने मेयर पद पर देवदारी की है। वही पार्षद पदों पर 2325 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया है। 43 नगर पालिका परिषद में नामांकन के अंतिम दिन तक 284 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए प्रपत्र जमा कराया है। वहीं सभासद पद के लिए 1922 लोगों ने दावेदारी पेश की है। 46 नपं में 295 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।

Hindi News / Lucknow / भाजपा-कांग्रेस में भारी बगावत:विधायकों के भी बागी तेवर, कइयों ने निर्दलीय भरे पर्चे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.