लखनऊ

नए नियम से बड़ा नुकसान, अप्रैल से तीन गुना महंगा हो जाएगा टू व्हीलर का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सर्टिफिकेट भी महंगा

टू व्हीलर की कीमत 300 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये हो जाएगी। लग्जरी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की कीमत 15,000 रुपये से बढ़कर 40,000 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा लेट रजिस्ट्रेशन फीस भी लगेगी।

लखनऊMar 15, 2022 / 07:49 am

Karishma Lalwani

Huge Hike in Motor Vehicles Registration Fitness Certificate

Vehicle Registration: अगर आप भी पुरानी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। अप्रैल से गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन महंगा हो जाएगा। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज के जारी एक आदेश के अनुसार, अप्रैल से शुरू होने वाले 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन वर्तमान दर से 8 गुना महंगा हो जाएगा। इसके अनुसार, टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन की कीमत 300 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये हो जाएगी। लग्जरी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की कीमत 15,000 रुपये से बढ़कर 40,000 रुपये हो जाएगी। इसी तरह 15 वर्ष पुरानी कारों को रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करने के लिए 5000 हजार की कीमत का भुगतान करना होगा। वर्तमान रेट 600 रुपये है। लेट रजिस्ट्रेशन पर 300 रुपये फीस भी लगेगी। यह नियम एक अप्रैल से यूपी सहित देशभर में लागू होने जा रहा है।
फिटनेस टेस्ट भी महंगा

अगर कोई वाहन मालिक प्राइवेट व्हीकल रजिस्ट्रेशन को रिन्यू कराने में देरी करता है, तो उसे 300 रुपये की एडिशनल कॉस्ट का भुगतान करना होगा। अगर कमर्शियल व्हीकल है, तो उसके लिए 500 रुपये का जुर्माना प्रति माह लगेगा। फिटनेस टेस्ट की लागत भी बढ़ेगी। बस और ट्रकों के लिए 1,500 रुपये की फिटनेस टेस्ट लागत के बजाय 12,500 रुपये होगी। टैक्सियों का शुल्क 7,000 रुपये होगा, जो कि पहले 1,000 रुपये होगा।
यह भी पढ़ें

यह छोटा सा डिवाइस लगाकर धड़ल्ले से करें इनकम, हर महीने कमाएं लाखों रुपये

फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य

पुरानी गाड़ियों को हर पांच साल में रिन्यू कराना होगा। कमर्शियल व्हीकल के आठ साल से ज्यादा पुराने होने के बाद उनके पास फिटनेस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। यह फैसला इस आधार पर लिया गया है कि वाहन मालिक पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कराकर नई गाड़ी खरीदना पसंद करेंगे जो कि कम प्रदूषण वाले फीचर्स से लैस होगी।

Hindi News / Lucknow / नए नियम से बड़ा नुकसान, अप्रैल से तीन गुना महंगा हो जाएगा टू व्हीलर का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सर्टिफिकेट भी महंगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.