स्मार्ट डिवाइस का करें इस्तेमाल बता दें कि जमाना हाईटेक हो रहा है और बाजार में ऐसे कई स्मार्ट डिवाइस उपलब्ध हैं, जिनके उपयोग से आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं। इन स्मार्ट डिवाइस में स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट एसी आदि शामिल हैं। इनसे बिजली की खपत कम होगी। साथ ही बिजली का बिल भी कम आएगा।
यह भी पढ़ें- Post Office की खास स्कीम: चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो 1000 रुपये निवेश से शुरू करें खाता, टैक्स छूट से भी बढ़ेगी आमदनी बदल डालें घर के सभी पुराने बल्ब
बिजली बिल को कम करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर के सभी पुराने बल्ब को बदलना होगा, जो कि 100 या 200 वॉट के होते हैं। इन बल्बों के स्थान पर आपको पूरे घर में एलईडी बल्ब लगाने होंगे। इससे तरीके को अपनाकर आप बिजली की बचज के साथ बिल काफी कम कर पाएंगे।
एसी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान आधुनिकता के दौर में हर कोई घर में एसी लगवा पसंद करता है, जिसके इस्तेमाल से बिजली का बिल भी काफी अधिक आता है। अगर आपके घर में भी एसी चलता है तो ध्यान रहे उसका टेम्परेचर 24 डिग्री पर ही रखें। इसके साथ ही सोने से पहले एसी में टाइमर भी सेट कर दें, ताकि रूम ठंडा होते ही एसी खुद ब खुद बंद हो जाए। यकीन मानिये कि ऐसा करने से आप हर महीने हजारों रुपये की बिजली बिल में बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- फार्मासिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले देनी होगी एग्जिट परीक्षा, जानें पूरी जानकारी अतिरिक्त बिजली की खपत होगी कम इसके साथ ही परिवार के सभी लोगों को बिजली के सदुपयोग के लिए जागरूक करें। सभी को बताएं कि हमेशा पंखा, कूलर, टीवी, एसी और लाइट्स को जरूरत के हिसाब से ही ऑन करें। अक्सर देखा जाता है कि लोग इन सभी चीजाें को ऑन करके छोड़ देते हैं, जिससे अतिरिक्त बिजली बिल का बोझ पड़ता है। काम खत्म होने के स्विच ऑफ करना न भूलें।