लखनऊ. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड Indian Railway Recruitment Board की तरफ से ग्रुप-डी के पदों पर भर्तियों के लिए 15 दिसंबर से एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं। रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा इस बार कोरोना के मद्देनजर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इनके एडमिट कार्ड विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले सभी छात व छात्राएं एडमिट कार्ड जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसलिए सभी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट और रीजनल वेबसाइट लगातार चेक करते रहें। इस परीक्षा के लिए यूपी में सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं क्योंकि यूपी से सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (How to Download RRB Group D Exam Admit Card)
1. सबसे पहले आप विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाकर ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
3. अपनी पर्सनल डिटेल भरकर सबमिट करें।
4. आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि आगे कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है।
इस पैटर्न के आधार पर होगी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा (RRB Group D exam pattern)
1. आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 90 मिनट लंबा होगा।
2. एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
3. गणित सेक्शन से कुल 25 सवाल, जबकि सामान्य बुद्धि और तर्क से 30 सवाल, जनरल नॉलेज से 25 सवाल, जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स से कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे।
4. एक सवाल के सही जवाब पर 1 नंबर मिलेगा, वहीं गतल जवाब पर 1/3 मार्क काटे जाएंगे। (मतलब 3 गलत जवाब पर 1 मार्क कटेगा)