कैसे सर्च करें वोटर आईडी इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड यानी ई-एपिक नंबर का इस्तेमाल कर अपना वोटर आईडी सर्च करें। – सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें – वेबसाइट के होम पेज पर सर्च बाय एपिक नंबर (Search By EPIC No.) पर क्लिक करें।
– अब अपना एपिक नंबर दर्ज कर उस राज्य का चयन करें जिसके आप मतदाता हैं। – आपके एपिक नंबर से संबंधित पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आसानी से पूरे विवरण को डाउनलोड कर सकते हैं या मतदाता सूचना प्रिंट पर क्लिक कर प्रिंट निकलवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
महिला पत्रकार पर दिल हारे जितिन प्रसाद ने अचानक घर भेज दिया था शादी का प्रपोजल, पढ़ें वैलेंटाइन वीक में इनकी चर्चित प्रेम कहानी
ऑनलाइन ऐसे सर्च करें वोटर आईडी – वोटर आईडी को ऑनलाइन सर्च करने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। – होम पेज पर ‘विवरण द्वारा खोजें’ (Search By Details) पर क्लिक करें और उसमें पूछी गई अपनी सभी जानकारी दर्ज करें। – कैप्चा टेक्स्ट दर्ज करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। – ईपीआईसी नंबर के साथ आपका विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।