लखनऊ

किसी भी तरह के खतरे से बचाएगा आधार कार्ड का नया फीचर, करोड़ों कार्डधारकों को बड़ा फायदा, जानें क्या है नया अपडेट

Aadhar Card को लेकर नया फीचर अपडेट हुआ है। इस नए फीचर से करोड़ों कार्डधारकों को बड़ा फायदा मिलेगा। यूआईडीएआई ने इसके बारे में विस्तार से बताया है।

लखनऊMay 06, 2022 / 06:49 pm

Karishma Lalwani

Aadhar Card File Photo

आपका आधार कार्ड असली है या नकली, इसका पता लगाना अब आसान हो गया है। देश के नागरिक अब अलग-अलग तरीकों से अपने आधार की वैधता का पता लगा सकते हैं। भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा कि आधार की वैधता का पता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने कहा कि आधार की वैधता को सत्यापित करने के मुद्दे से अक्सर विभिन्न संगठन जूझते हैं। वैधता पता करने के कई तरीकों के बारे में भी बताया गया है।
इस तरह पता करें आधार कार्ड की वैधता

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से आधार की वैधता पता करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी उम्र, राज्य और मोबाइल के अंतिम तीन अंक के बारे में ‘माईआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट इन’ (https://myadhar.uidai.in/)पर जानकारी देनी होगी। जब यह सभी जानकारी सत्यापित हो जाएगी तब आपको पता लगेगा आपका आधार कार्ड वैलिड है या नहीं।
यह भी पढ़ें: यूपी की बसों में पार्क जैसा एहसास, मिलेगी शुद्ध ऑक्सीजन, हाइड्रो फ्यूल से चलाने की तैयार

ऑफलाइन तरीके से ऐसे पता करें आधार कार्ड की वैधता

ऑफलाइन तरीके से आधार की वैधता पता करने में क्यूआर कोड मदद करता है। हर आधार कार्ड पर क्यूआर कोड दिया होता है जिस पर डेमोग्राफिक डिटेल्स होती हैं। इन डिटेल्स में आधार कार्ड का नाम, फोटे, जन्म की तारीख और एड्रेस शामिल होते हैं। भले ही आधार कार्ड पर तस्‍वीर की जगह फोटोशॉप के जरिये किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगाकर आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई हो, लेकिन क्यूआर कोड में दी गई जानकारी से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आप प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर मौजूद आधार क्यूआर स्कैनर को डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / किसी भी तरह के खतरे से बचाएगा आधार कार्ड का नया फीचर, करोड़ों कार्डधारकों को बड़ा फायदा, जानें क्या है नया अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.