18 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आसान है। राहत की बात यह है कि नाबालिग का पैन कार्ड घर बैठे ही बनवाया जा सकता है। ध्यान रहे कि कोई भी नाबालिग अपना पैन कार्ड खुद नहीं बनवा सकता है या इसके लिए खुद अप्लाई नहीं कर सकता। इसके लिए बच्चे के माता-पिता को बच्चे की तरफ से आवेदन करना होता है।
यह भी पढ़ें
अपने पीएफ खाते से भरें इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम, जानें क्या है ईपीएफओ की यह सुविधा
बच्चे का पैन कार्ड बनवाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स – नाबालिग का पैन कार्ड बनवाने के लिए एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://nsdl.co.in/ पर वीजिट करें। – आवेदन यहां अपनी सभी जानकारी भरें। इसके साथ ही उम्र का प्रमाण पत्र भी लगाएं। – माता पिता की तस्वरी, उनके हस्ताक्षर और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें। – पैन कार्ड बनवाने के लिए शुल्क (107 रुपये) जमा करेंगे। शुल्क ऑनलाइन ही जमा होगा। – अब आपके पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई। आपको एक रसीद नंबर मिलेगा। इसे संभालकर रखें और 15 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर आ जाएगा।
जरूरी दस्तावेज नाबालिग के अभिभावक को बच्चे का पैन कार्ड बनवाने के लिए ये जरूरी दस्तावेज देना होगा। – आधार कार्ड – राशन कार्ड -पासपोर्ट – ड्राइविंग लाइसेंस – सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
– मतदाता पहचान पत्र – पेंशनर कार्ड – शाखा लाइसेंस – केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना कार्ड – पहचान का मूल प्रमाण पत्र – आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर और एक प्रमाणित फोटो के साथ बैंक की शाखा के आधिकारिक लेटरहेड पर मूल बैंक प्रमाण पत्र।