गोल्ड ज्वैलरी पर कितना टैक्स सबसे पहले जानते हैं कि गोल्ड ज्वैलरी पर कितना टैक्स देना होता है। सोने की कीमतें वजन और कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। लेकिन, सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का जीएसटी लग जाता है। इसके अलावा अगर आप सोने को बेचना चाहते हैं तो इस पर टैक्स लगता है। बेचते वक्त यह देखा जाता है कि ज्वेलरी आपके पास कितने वक्त से है क्योंकि उस अवधि के हिसाब से उस पर टैक्स लागू होगा। सोने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन चुकाना होगा।
लॉन्ग टर्म गेन पर 20 फीसदी टैक्स लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTGC)पर टैक्स की दर 20.80 फीसदी है। बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 4 फीसदी सेस है। टैक्स की दर में सेस शामिल है। हालांकि, उससे पहले तक सोना बेचने पर 20.60 फीसदी एलटीजीसी लगता था।
य़ह भी पढ़ें:
15 रुपये से भी कम में खरीदें LED बल्ब, एक परिवार को मिलेंगे 5 बल्ब, यहां से कर सकते हैं परचेस शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन सोने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG)टैक्स तब लगेगा जब खरीद की तारीख से 3 साल के अंदर आप ज्वेलरी बेचते हैं। एसटीसीजी के नियम के मुताबिक टैक्स चुकाना होगा। ज्वेलरी बेचने पर आपकी जितनी कमाई हुई है उस कमाई पर इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स कटेगा।