बढ़े रेट की वजह से रुक सकता है भवन निर्माण मंगलवार को अचानक सीमेंट की कीमतों में प्रति बोरी 35 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का इजाफा किया गया है। बताया जा रहा है कि, सीमेंट कीमतें क्यों बढ़ाई गई है इस पर कंपनियों ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। करीब 50 रुपए की वृद्धि से सभी मकान बनाने वाले हतप्रभ है। संभवत: भवन निर्माण कार्य कुछ दिनों के लिए रुक जाएं।
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन
सीमेंट के रेट जानिए गौर कीजिए की 10 अप्रैल को ब्रांडेड कम्पनियों के सीमेंट की कीमतें क्या थी। और 12 अप्रैल को कितनी हो गईं। एसीसी की एक सीमेंट बोरी 410 रुपए की थी अब 460 रुपए की हो गई। अल्ट्राटेक 390 से बढ़कर 440 रुपए हो गई। बिरला सम्राट 350 रुपए से 400 रुपए, केजेएस 300 से 330, बांगर 380 रुपए से 415 रुपए और अंबुजा 360 रुपए से बढ़कर 395 रुपए हो गए हैं। यह भी पढ़ें
व्हिस्की, बीयर नहीं 1 अरब से ज्यादा की देसी शराब गटक गए यूपी के इस जिले के लोग
मजदूरी आसमान पर अब अगर मजदूरी की बात करें तो पहले मिस्त्री 500 रुपए प्रतिदिन लेता अब वह 700 से कम पर नहीं मानता है। लेबर 400 के स्थान पर 600 रुपए रोजाना की मांग कर रहे हैं। अगर आप ठेके पर भवन निर्माण कराना चाहते हैं तो उसका भी रेट आसमान छूने लगा है। 100 रुपए प्रति घन फीट था जो बढ़कर 130 प्रति घन फीट हो गया है। मौरंग, बालू, ईंट सबके दाम चढ़े इस वक्त मौरंग 55 हजार रुपए प्रति ट्रक, गिट्टी 62 हजार रुपए प्रति ट्रक और बालू 30,000 हजार रुपए प्रति ट्रक हो गया है। अव्वल 9 हजार प्रति हजार ईंट और नंबर दो 8,000 प्रति हजार ईंट का दाम बाजार में है।
सरिया 30 फीसद महंगा सरिया की कीमतों में करीब 30 प्रतिशत की तेजी लगातार बनी हुई है। इसके पीछे वजह है कि, कच्चा माल आसानी से नहीं पलब्ण हो रहा है। मनमाने तरीके से बढ़ाया गया रेट
उप्र सीमेंट व्यापार संघ प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता ने बताया कि, वैसे तो कंपनियां अधिकतम 10 रुपए प्रति बोरी दाम बढ़ाती थी पर इस बार मनमाने तरीके से रेट बढ़ाया गया है।