खेल प्रशिक्षकों का मानदेय दोगुना
सरकार ने हेड कोच को 75 हजार के बजाय 1.25 लाख रुपए मासिक मानदेय देने का जीओ जारी किया है। वहीं सहायक कोच को 40 के बजाए 80 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसी प्रकार फीजियो, मनोवैज्ञानिक, पोषण विशेषज्ञ का मानदेय 60 हजार प्रति माह होगा। इसके अलावा मसाजर को 40 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेंगे। इससे राज्य में खेल प्रतिभाओं को निखरने में बड़ी मदद मिलेगी। ये भी पढ़ें- यूपी-बिहार के युवाओं के लिए आर्मी भर्ती का नया कैलेंडर जारी, उत्तराखंड में नहीं ले सकेंगे भाग
खिलाड़ी, कोच के इतने बढ़े भत्ते
●आवास भत्ता 150 से बढ़ा कर 800 रुपए प्रति खिलाड़ी-प्रशिक्षक ● भोजन भत्ता 250 से बढ़ाकर 480 रुपए प्रतिदिन ● उपकरण खेल सामग्री के बजट 25 हजार से बढ़ाकर तीन लाख रुपए ● लेखन सामग्री, जलपान मैदान मार्किंग सामग्री, मैदान के रखरखाव के लिए 25 हजार रूपये के बजाए 40 हजार रुपये मिलेंगे
● यात्रा भत्ता 1500 रु. के बजाए 2000 मिलेगा।