कृपा शंकर पाण्डेय पर फर्जी ड्यूटी लगाकर सरकारी धन के बंदरबांट करने का आरोप लगा है। कमांडेंट ने गुडंबा थाने में सिर्फ जुलाई व अगस्त माह में 5 लाख का गबन किया था। जांच की गई तो सामने आया है कि सिर्फ 9 होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे और 23 होमगार्ड की पेमेंट ली गई। फिलहाल तो यह सिर्फ एक थाने का केस है और लखनऊ में 44 थाने हैं। यदि इसी तरह सभी थानों में घोटाला हुआ है तो बड़ा फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ सकता है। डीजीपी ओपी सिंह ने भी सभी जिलों में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इस मामले में कहा है कि कृपा शंकर पांडे ने फ़र्ज़ी मस्टररोल से गबन किया था। लखनऊ के सिर्फ एक थाने में 2 माह में 5 लाख रुपए का घोटाला हुआ है। गुडंबा थाने में ही सिर्फ 9 जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन तैनाती 23 जवानों की दिखाकर फर्जी बिल से पैसे ट्रेजरी से निकाले गए हैं।
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कृपा शंकर पांडे के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद गोमतीनगर थाने में इंस्पेक्टर गुडंबा ने उसके खिलाफ अमानत में खयानत धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। साथ ही जो और लोग भी इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसी क्रम में आज लखनऊ से गिरफ़्तारी की गई है।