नायलॉन के कपड़े पहनने से बचें
● पर्दों और पेड़ों के पास दिए या मोमबत्ती मत रखें
● पटाखे खुली जगह पर ही जलाएं
● आतिशबाजी करते वक्त नायलॉन के कपड़े न पहने
● बालू-पानी का इंतजाम रखें
● बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें
● झालर की वायरिंग सही रखें चश्मा लगाकर रखें, सुरक्षित दूरी बनाएं
नेत्र रोग विभाग के डॉ. पल्लवी सिंह ने एक समाचार पत्र को बताया कि दिवाली में चश्मा या गॉगल्स पहनकर अपनी आंखों की सुरक्षा करें। ये पटाखों की चिनगारियों, धूल और प्रदूषण आदि से आंखों की प्रभावी रूप से रक्षा करते हैं। पटाखे फोड़ते समय, उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखना महत्वपूर्ण है।