लखनऊ

Diwali 2024: पटाखों से जलने पर टूथपेस्ट नहीं, अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

How To Heal Crackers Burn: दिवाली के दिन पटाखे जलाते समय अगर हाथ जल जाए तो टूथपेस्ट ना लगाएं। ऐसे में जली हुई स्किन की देखभाल कैसे करें और जलने के बाद क्या लगाना चाहिए, आइए जानते हैं…

लखनऊOct 31, 2024 / 11:03 am

Sanjana Singh

Remedies To Heal Crackers Burn

Remedies To Heal Crackers Burn: दिवाली में पटाखे जलाते समय खास सावधानी बरतें। जरा सी चूक से अनहोनी हो सकती है। अगर पटाखे से झुलस गए हैं तो घाव को नल के बहते पानी से धोएं। किसी भी दशा में तेल, नमक, मंजन आदि न लगाएं।

लखनऊ के केजीएमयू प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने एक समाचार पत्र को बताया कि दिवाली पर पटाखों से या दीयों से जलने की दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। इसलिए दीवाली पर ढीले कपड़े पहनने से बचें। पटाखे छुड़ाने के दौरान पानी नजदीक में रखें। पटाखों से जलने या अन्य कारण से जलने की स्थिति में जले हुए अंग पर सादा पानी या नल का पानी डालें। घाव को साफ रखें। किसी साफ कपड़े से जले हुए अंग को लपेटें। टूथपेस्ट, हल्दी, नमक या अन्य किसी भी वस्तु का लेप न करें। बलरामपुर अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएच उस्मानी ने बताया कि पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही जलाएं। बच्चे हों या बड़े सभी को खुली जगह पर पटाखे जलाने चाहिए।

नायलॉन के कपड़े पहनने से बचें

● पर्दों और पेड़ों के पास दिए या मोमबत्ती मत रखें

● पटाखे खुली जगह पर ही जलाएं

● आतिशबाजी करते वक्त नायलॉन के कपड़े न पहने

● बालू-पानी का इंतजाम रखें

● बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें

● झालर की वायरिंग सही रखें
यह भी पढ़ें

त्योहार के बाद महंगी हुई हवाई यात्रा, बेंगलुरु लौटने का किराया 21 हजार के पार

चश्मा लगाकर रखें, सुरक्षित दूरी बनाएं

नेत्र रोग विभाग के डॉ. पल्लवी सिंह ने एक समाचार पत्र को बताया कि दिवाली में चश्मा या गॉगल्स पहनकर अपनी आंखों की सुरक्षा करें। ये पटाखों की चिनगारियों, धूल और प्रदूषण आदि से आंखों की प्रभावी रूप से रक्षा करते हैं। पटाखे फोड़ते समय, उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Diwali 2024: पटाखों से जलने पर टूथपेस्ट नहीं, अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.