लखनऊ

Holiday In Schools:स्कूलों में 25 दिसंबर से एक माह की छुट्टी, बच्चों की बल्ले-बल्ले

Holiday In Schools:राज्य के स्कूलों में 25 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी स्कूलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। एक महीने की छुट्टी के दौरान बच्चों को पढ़ाई के साथ ही जमकर मस्ती करने का मौका भी मिलेगा।

लखनऊDec 15, 2024 / 04:12 pm

Naveen Bhatt

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के स्कूलोंं में 25 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं

Holiday In Schools:बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूलों में जल्द ही सर्दियों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। दरअसल, उत्तराखंड की भौगोलिक स्थित काफी विषम है। यहां के पर्वतीय क्षेत्र में सर्दियों के मौमस में हाड़तोड़ ठंड पड़ती है। राज्य के कई पर्वतीय इलाकों में अब तापमान शून्य से भी नीचे जाने लगा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो चुका है। इससे पहाड़ में जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। इसी को देखते हुए पर्वतीय इलाकों में हर साल सर्दियों में एक माह से अधिक दिनों तक स्कूल बंद रहते हैं। विभाग ने पहाड़ी इलाकों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश कराने के आदेश जारी किए हैं। अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना के मुताबिक जिले के ठंड वाले इलाकों में आगामी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। एक फरवरी से स्कूल विधिवत खोले जाएंगे।

कई इलाकों में एक जनवरी से छुट्टी

राज्य के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां गर्मियों के दिनों में एक माह से अधिक समय तक अवकाश रहता है। अल्मोड़ा जिले में भी ऐसे कई स्कूल हैं, जहां गर्मियों की छुट्टियां पड़ती हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी के मुताबिक जिन स्कूलों में गर्मियों में अवकाश रहता है। ऐसे स्कूलों में सर्दियों का अवकाश एक जनवरी से 15 जनवरी तक ही रहेगा। शेष स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक सर्दियों का अवकाश रहेगा। ठंडे इलाकों के इन स्कूलों में गर्मियों में काफी कम दिन की छुट्टयां पड़ती हैं।
ये भी पढें- निकाय चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी, जानें कौन सी सीटें हुईं आरक्षित, कहां सामान्य

Hindi News / Lucknow / Holiday In Schools:स्कूलों में 25 दिसंबर से एक माह की छुट्टी, बच्चों की बल्ले-बल्ले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.