आज से शुरू हुआ संचालन परिवहन निगम ने रविवार से होली स्पेशल बसों का संचालन शुरू कर दिया है। यात्रियों को इन बसों की सुविधा 22 मार्च तक मिलती रहेगी। होली पर लगभग 3500 साधारण एवं एसी बसें यात्रियों को सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी। निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी अधिकारियों की ओर से जारी किए गए निर्देशों में बताया गया है 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाए। प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अफसर चालकों परिचालकों व कर्मियों के सभी अवकाश को इस बीच रोक रोक दिया जाएगा। संचालन में अधिकारियों कार्यालयों के बजाय बस अड्डे एवं डिपो में मुस्तैद रहेंगे। चालको एवं परिचालकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी चार्ट तैयार कर सभी बसें पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाए। जिससे कि यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: लोकसभा चुनाव से पहले बहाल हो सकती है पुरानी पेंशन, 25 सांसदों ने दिया समर्थन
इस रूट पर मिलेंगी बसें होली के मौके पर लखनऊ में गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी, बस्ती, बलरामपुर आदि जिलों के लिए आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग बस अड्डे से होली स्पेशल बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस रूट पर मिलेंगी बसें होली के मौके पर लखनऊ में गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, चंदौली, कौशांबी, बस्ती, बलरामपुर आदि जिलों के लिए आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग बस अड्डे से होली स्पेशल बसों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।