ज्वॉइन्ट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोरा ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि होली पर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को जबरदस्ती रंग न लगाया जाये। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जुलूस का जो मार्ग तय किया जाए, उसी पर चलें। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के लिये हरे पेड़ काटने वाले कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
यह भी पढ़ें
यूपी में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, मार्च महीने में बढ़े 25 फीसद एक्टिव केस
होलिका दहन को लेकर थानेदारों को निर्देश
होलिका दहन के समय भी कोई विवाद न होने पाये, इसके लिए सभी थानेदारों को भी कई निर्देश दिये गये हैं। जेपीसी नवीन अरोरा ने कहा कि सभी थानेदार उन स्थानों को चिन्हित कर लें, जहां होलिका दहन होना है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि किसी नये स्थान पर होलिका दहन करने को लेकर कोई विवाद तो नहीं है। साथ ही थानेदारों को धारा 144 का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश दिया है।