लखनऊ

Holi2023: लखनऊ में बिक रही है, सोने- चांदी की बाल्टी और पिचकारी, जानिए इसकी कीमत

होली का पर्व हो और रंग खेलने के लिए पिचकारी ना हो ये नहीं हो सकता, लखनऊ के बाजार में सोने और चांदी की पिचकारियां चर्चे में

लखनऊMar 05, 2023 / 12:17 pm

Ritesh Singh

होली पर सोने और चांदी की पिचकारी की धूम

सोने चांदी की पिचकारी से रंग खेलने की कहावत तो आपने बहुत सी सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी को सोने-चांदी की बाल्टी और पिचकारी से रंग खेलते हुए देखा है। अगर नहीं तो, नवाबों की नगरी लखनऊ की सड़कों पर इस बार, सोने-चांदी की बाल्टी और पिचकारी से होली खेलने का नजारा, आपको देखने के लिए मिल सकता है।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, लखनऊ में 21 साल से कम वालों को नहीं मिलेगी शराब


कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

लखनऊ के चौक सर्राफा बाजार में पहली बार सोने-चांदी की बाल्टी और पिचकारी आई हुई है, जिसको जो चर्चा का विषय बनी हुई है। इन खूबसूरत चांदी की पिचकारी की कीमत 2 हजार रुपए से शुरू होकर 10 हजार तक उसके बाद 2 लाख रुपये तक है। लेकिन एक बात यह कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी बड़ी पिचकारी खरीदते हैं। चांदी की बाल्टी की कीमत 5000 से लेकर 30,000 रुपए तक है।
यह भी पढ़ें

Holi 202: होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर जारी करवाएं खुद की तस्वीर


बोले सोना व्यापारी

सर्राफा व्यवसायी विनोद माहेश्वरी ने कहा कि पहले के समय राजा- महाराजा सोने चांदी की पिचकारी से भगवान को प्रसाद के रूप में अर्पित करते थे । लेकिन समय बदला है आज लोग इसे गिफ्ट के रूप में भी प्रयोग करते है और कुछ लोग उसको खरीद कर अपनी पुरानी परंपरा को आगे बढ़ावा देने का काम भी करते है।

Hindi News / Lucknow / Holi2023: लखनऊ में बिक रही है, सोने- चांदी की बाल्टी और पिचकारी, जानिए इसकी कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.