ये भी पढ़ें- अयोध्या पर फैसले के बाद राम लाल को यह दर्जी ही पहनाएंगे वस्त्र, सिर्फ इन्हीं के पास है श्रीराम की सटीक नाप सरकार करे पहल तो दे दूंगा जमीन- मीर बाकी का रिश्तेदार रजी हसन ने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का मामले पर फैसला आ गया है, जिसे सभी को मान्य होना चाहिए। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसको लेकर एक-एक शब्द नाप तौल कर बोलना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार यदि पहल करती है तो वह सहनवा के पास जमीन देने को तैयार है। आपको बता दें कि सहनवा, रामजन्मभूमि व अयोध्या के मुख्य बाजार से पांच किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं मीर बाकी की मजार भी है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या पर फैसले के बाद यहां ठप की गईं इन्टरनेट सेवाएं, बढ़ाई गई सुरक्षा निजी स्कूल के चेयरमैन जमीन देने को तैयार- वहीं एक निजी स्कूल के चेयरमैन डॉ. संजय तिवारी भी सामने आए हैं, जो मस्जिद के लिए अपनी जमीन देने के लिए तैयार है। उनकी 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निकट एक जमीन है। वह कहते हैं कि यदि सरकार चाहे तो उनकी जमीन ले सकती है। हालांकि इससे पहले भी कई कोशिशें हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी। अब जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, तो दोबारा हिंदू व मुस्लिम दोनों ही पक्ष मस्जिद के लिए जमीन देने की पहल कर रहे हैं।