शौर्य दिवस के मौके पर हिंदू संगठन के आयोजनों व भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस ने अयोध्या व मथुरा में अलर्ट जारी किया है। राम जन्म भूमि अयोध्या व कृष्ण जन्म जन्म भूमि मथुरा में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अयोध्या व मथुरा में सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। जन्म स्थल के 300 मीटर को रेड जोन घोषित किया गया है। यहां पर किसी तरह की अव्यवस्था न होने इस को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शौर्य दिवस के मौके पर कई हिंदू संगठनों ने परंपरागत आयोजनों को छोड़कर अन्य आयोजनों के लिए अनुमति मांगी थी। जिन्हें अनुमति नहीं दी गई है। इसके बावजूद भी सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात की गई है। अयोध्या व मथुरा में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है।
अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 में विवादित ढांचा उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद 2019 में फाइनल आर्डर दिया है। इसके बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। 6 दिसंबर को हिंदू संगठन शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं वही मुस्लिम समाज के लोग 6 दिसंबर को यौम ए गम के रूप में मनाते हैं।
अयोध्या मथुरा की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग में खास प्लान तैयार किया है। ये दोनों जगह धार्मिक नगरी हैं और यहां पर विवाद है। अयोध्या और मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों को रेड, ग्रीन व येलो जोन में बांटा गया है। क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।