scriptUP News: हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लाल किले का नाम ‘भगवा किला’ किया जाए | Hindu Mahasabha wrote letter to PM Modi for Red Fort renamed | Patrika News
लखनऊ

UP News: हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लाल किले का नाम ‘भगवा किला’ किया जाए

UP News : हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि लाल किला का निर्माण 1060 में हिंदू राजा अनंगपाल तोमर ने कराया था जो अभिमन्यु के वंशज और महान हिंदू वीर पृथ्वीराज चौहान के नाना थे।

लखनऊApr 10, 2023 / 04:52 pm

Adarsh Shivam

Hindu Mahasabha wrote letter to PM Modi for Red Fort renamed

लाल किला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने लाल किला का नाम बदलने के लिए ज्ञापन पत्र लिखा है। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अपने इस पत्र में मांग करते हुए लिखा है कि लाल किला का नाम बदल कर भगवा किला कर दिया जाए।
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अपने इस पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा, “जैसा कि जानते है लाल किला जिसका पहले नाम लाल कोट था, उसका निर्माण 1060 में हिंदू राजा अनंगपाल तोमर ने कराया था। जो अभिमन्यु के वंशज और महान हिंदू वीर पृथ्वीराज चौहान के नाना थे।”
दिल्ली के सूर्य मंदिर को कर दिया कुतुबमीनार
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आगे लिखा,“विदेशी लुटेरे मुगलों ने उस पर बाद में कब्जा कर लिया और कुछ चाटुकार इतिहासकारों ने यह भ्रामकर प्रचार किया कि शाहजहां ने 1638 में लाल किला बनवाया जो बिल्कुल गलत है। जैसे श्री राम मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आदि पर मुगलों ने अवैध कब्जा कर मस्जिद का निर्माण करा दिया। उसी तरह हमारे बहुत सारे महापुरुषों ने बनाए गए जैसे आगरा के तेजो महालय शिव मंदिर को ताजमहल, दिल्ली के सूर्य मंदिर को कुतुबमीनार कर दिया।”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

सपा सरकार में अतीक से खौफ खाता था प्रशासन, रिटायर्ड IG ने खोली पोल

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने लिखा,“हिंदू राजाओं ने बनाया गया लाला किला जो पूर्व नाम लालकोट था पर कब्जा कर अपने दरबारी इतिहासकारों से मुगलों ने निर्मित होने का झूठा भ्रम फैलाया। क्योंकि वर्तमान में आपकी सरकार ने देश हित में जो निर्णय लिए जा रहे हैं।”
लाल किले का नाम भगवा किला किया जाए
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने लिखा, “जैसे राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया जाना। NCERT के पुस्तकों में मुगलों के काले इतिहास को खत्म करना बहुत ही सराहनीय है। इसी कड़ी में मेरी यह मांग है कि लाल किले का नाम भगवा किला किया जाए।”

Hindi News / Lucknow / UP News: हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लाल किले का नाम ‘भगवा किला’ किया जाए

ट्रेंडिंग वीडियो