लखनऊ

मंदिर में प्रवेश के होंगे अब यह नियम, प्रसाद और चरणामृत के वितरण पर होगी रोक

लॉकडाउन के बाद मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में दर्शन के लिए होंगे ये बदलाव, जानें कैसे मिलेंगे दर्शन और प्रसाद…

लखनऊMay 18, 2020 / 09:14 am

नितिन श्रीवास्तव

अब ऐसे होंगे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों, जैन और बौद्ध धर्मालयों के नियम, लॉकडाउन के बाद यह होगा बदलाव, जानें कैसे मिलेंगे दर्शन और प्रसाद

लखनऊ. सोमवार यानी 18 मई से लॉकडाउन का फेज 4 शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक अभी भी मंदिरों को बंद ही रखा जाएगा। लेकिन लॉकडाउन के बाद मंदिरों को खोलने की क्या रूपरेखा होगी इसको लेकर राज्य सरकारें और देशभर के मंदिर प्रशासन विचार कर रहे हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कोशिश है कि लॉकडाउन पूरी तरह से खुलने के बाद भी कोई अव्यवस्था न हो इसलिए सारी प्लानिंग अभी से कर ली जाए। जिसके चलते मंदिरों में परंपराएं कुछ महीनों के लिए बदल सकती हैं।
लॉकडाउन के बाद मंदिरों में दर्शन के लिए होंगे ये बदलाव

– मंदिरों में दर्शन के लिए लोगों को आधार कार्ड लाना होगा जरूरी,
– मंदिरों में चरणामृत और प्रसाद वितरण जैसी व्यवस्था पर लग सकती है अस्थायी रुप से रोक,
– दूर से ही होंगे मंदिरों में भगवान के दर्शन,
– गर्भगृहों में जाने पर लग सकती है रोक,
– मंदिर में दर्शन के लिए सुबह 6 से शाम 6 के बीच टाइम स्लॉट रखने पर विचार,
– श्रद्धालुओं को एसएमएस से दर्शन का समय देने की हो सकती है शुरुआत,
– एक घंटे में कितने भकत करें दर्शन, ये संख्या होगी तय,
– लंबी कतारों में दर्शन करवाने की व्यवस्था पर भी रोक,
– भक्तों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा पूरा ध्यान रखना,
– दर्शन के लिए टाइमस्लॉट एक दिन पहले शाम को ही तय करने पर विचार,
– मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए हार-फूल और प्रसाद पर लग सकती है रोक,
– मंदिरों में मिलने वाले अन्न प्रसाद आदि की व्यवस्थाओं में भी बदलाव,
– मंदिरों की सवारी और पालकियों पर भी लग सकती है रोक।
मस्जिदों में भी बदलाव

– मस्जिदों में अजान के समय न लगे भीड़, इसका रखना होगा ख्याल,
– किसी भी धार्मिक आयोजन पर कुछ दिनों तक जारी रहेगी रोक,
– निकाह जैसे अवसरों पर भी नहीं लगेगी ज्यादा भीड़,
– मदरसों में भी पढ़ाई के दौरान रखना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
– किसी भी धार्मिक यात्रा को लेकर भी बदल सकते हैं कई नियम
ऐसी होगा गुरुद्वारों में लंगर

– गुरुद्वारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से होगा पालन,
– लॉकडाउन का प्रभाव देशभर के गुरुद्वारों पर पड़ना तय,
– लंगर में बैठने की व्यवस्था में भी किया जा सकता है बदलाव,
– गुरुद्वारों में होने वाली अरदास सहित अन्य उत्सवों में भी सोशल डिस्टेसिंग का रखना होगा पूरा ध्यान
चर्च में भी दिखेगा बदलाव

– चर्च में होने वाली संडे प्रेयर्स में भी हो सकता है बदलाव,
– रविवार की प्रार्थना में ज्यादा लोगों के रहने पर भी लग सकती है रोक,
– चर्च में भी सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा पालन ख्याल,
– चर्च विवाह समारोह आदि में भी नहीं लगेगी ज्यादा भीड़
जिनालयों के नियम

– लॉकडाउन का जैन मुनियों के विहार में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और मंदिरों में होने वाले उत्सव समारोह पर पड़ेगा असर,
– संतों के विहार के समय रखनी होगी निर्धारित संख्या में लोगों की उपस्थिति,
– चातुर्मास जैसे आयोजनों में भी लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का बनेगा सख्त नियम
बदलेंगे बौद्ध उत्सव

– बौद्ध धर्म से जुड़े अधिकतर उत्सवों में कम से कम लोगों को शामिल करने पर विचार
– ज्यादातर उत्सव और पब्लिक गैदरिंग वाले कार्यक्रमों को भी कुछ समय के लिए टालने पर विचार,
– भक्तों की कहीं न लगे भीड़, इसको लेकर भी तैयार होगी प्लानिंग।
यह भी पढ़ें

69000 शिक्षक भर्ती, किस जिले में कितने पद खाली, देखें पूरी लिस्ट

Hindi News / Lucknow / मंदिर में प्रवेश के होंगे अब यह नियम, प्रसाद और चरणामृत के वितरण पर होगी रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.