सोशल मीडिया पर वायर हुआ था वीडियों Hijab Controversy सोशल मीडिया पर विवाद से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ युवकों की भीड़ द्वारा हिजाब पहने एक महिला का विरोध करते हुए देखा गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसके बाद पूरे देश में चर्चाएं तेज हो गई हैं। कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक शिक्षा अधिनियम 1983 की धारा 133 को लागू कर दिया है। जिसके तहत सभी छात्र छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों में यूनिफार्म का पालन करना होगा। निजी संस्थानों में भी यह नियम लागू होगा, इसके लिए सरकार ने निजी संस्थानों को निर्देशित किया है कि वह सुविधा अनुसार अपने संस्थान की ड्रेस का निर्धारण कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना को दे डाली नसीहत, शुरू हुआ विवाद हो रही है राजनीति कर्नाटक सरकार के फैसले के बाद इस मुद्दे पर लगातार राजनीति हो रही है। कर्नाटक में विपक्षी पार्टी के तौर पर सक्रिय कांग्रेस सरकार को लगातार गिरने का काम कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में सक्रिय ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने विवाह का जिक्र करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम महिलाओं को अपनी बहन तो बताते हैं अब इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब का विरोध करने के बाद माहौल तनावपूर्ण है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में भी चर्चाएं हो रही हैं। उत्तर प्रदेश में लोग इसको अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के लोग कमेंट कर रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि हिजाब व्यक्तिगत आजादी का विषय है तो वहीं तमाम लोगों का यह भी मानना है कि शिक्षण संस्थान में एक जैसी ड्रेस होना अनिवार्य है इससे देश में एकता और एकरूपता का संदेश जाता है।