लखनऊ-कानपुर हाईवे पर नवाबगंज स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्स की दर में 10 से 50 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं टोल बैरियर से 20 किमी के दायरे में रहने वाले वाहन स्वामियों को मासिक पास में भी हर माह 30 रुपये ज्यादा देने होंगे। फोर व्हीलर के टोल टैक्स में 10 रुपये का इजाफा किया गया है। सबसे अधिक बढ़ोतरी ओवरसाइज वाहन के टोल में की गई है। इनमें एक तरफ के टोल में 65 रुपये की वृद्धि की गई है।
यह भी पढ़ें
10वीं पास करने के बाद इन पोस्ट पर नौकरी से कमा सकते हैं 3 लाख, 12वीं पास वाले भी करें अप्लाई
यह भी पढ़ें
Yogi Government 2: मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल, जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं उन्हें मंत्री पद की शपथ, 6 महीने में बनना होगा विधायक
नई दरें लागू वाहन का एक तरफ आना जाना – फोर व्हीलर- 10 रुपये का इजाफा – व्यावसायिक हल्के वाहन (140-215 रुपये) – बस और ट्रक (295 से 445 रुपये) – तीन एक्सल व्यावसायिक (325 से 485 रुपये)
– मल्टी एक्सल वाहन (465 से 700 रुपये) – बड़े वाहन (665 से 850 रुपये)
– मल्टी एक्सल वाहन (465 से 700 रुपये) – बड़े वाहन (665 से 850 रुपये)