लखनऊ

परिसर में दाखिल हुआ विदेश से आया कोरोना संदिग्ध, हाईकोर्ट तीन के लिए रहेगी बंद, जारी हुआ आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट भी अब अगले तीन दिन के लिए बंद रहेगा। कोरोना के संक्रमण फैलने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

लखनऊMar 18, 2020 / 08:03 pm

Abhishek Gupta

व्हाइटनर, थिनर व नेल पॉलिश रीमूवर को भी मादक पदार्थों की सूची में शामिल करे सरकार : कोर्ट

लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट भी अब अगले तीन दिन के लिए बंद रहेगा। कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का एक कर्मचारी बीते दिनों इंडोनेशिया से वापस लौटा है। उसे बुखार, खासी व जुखाम की शिकायत थी, जिसके बाद उसे जांच के लिए भेजा गया है। संदिग्ध मरीज को एसआरएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सीएमओ समेत कई बड़े मेडिकल अफसर जांच में जुटे हैं। इसके को देखते हुए हाईकोर्ट प्रशासन ने एक इमेरजेंसी बैठक बुलाई थी। इसमें तय हुआ कि इलाहाबाद हाईकोर्ट को सैनेटाइजेशन के लिए अगले तीन दिन बंद रखा जाएगा। मतलब 19, 20 व 21 मार्च को कोर्ट बंद रहेंगी। इसके एवज में 4 अप्रैल, 1 व 2 जून में कोर्ट खोला जाएगा। बताया जा रहा है कि मरीज की बहन दिल्ली में रहती है, वह कोरोना पॉजिटिव है।
ये भी पढ़ें- पोस्टर व अध्यादेश मामले में यूपी सरकार को हाईकोर्ट की ओर से फौरी राहत, दिया गया यह बड़ा आदेश

कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलने की आशंका के बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक सर्कुलर भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि उच्च न्यायालय परिसर अगले तीन दिनों तक बंद रहेगा। अर्थात 19, 20 और 21 मार्च को परिसर में साफ सफाई के उद्देश से हाईकोर्ट परिसर बंद रहेगा। यह फैसला लखनऊ हाईकोर्ट के लिए भी लागू होगा।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में सफर करने से पहले घर से ही लाएं यह चीज, कोरोना की वजह से रेलवे नहीं देगा यह सुविधा

Hindi News / Lucknow / परिसर में दाखिल हुआ विदेश से आया कोरोना संदिग्ध, हाईकोर्ट तीन के लिए रहेगी बंद, जारी हुआ आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.