लखनऊ

ग्रीष्मावकाश के बाद खुला हाईकोर्ट, 29 खंडपीठ व एकल पीठ में मुकदमों सुनवाई शुरू

इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से खुल जाएगा। दस दिन के बाद यहां 29 खंडपीठ व एकल पीठ में मुकदमों की सुनवाई शुरू हुई।

लखनऊJul 06, 2020 / 03:39 pm

Neeraj Patel

ग्रीष्मावकाश के बाद खुला हाईकोर्ट, 29 खंडपीठ व एकल पीठ में मुकदमों सुनवाई शुरू

लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से खुल जाएगा। दस दिन के बाद यहां 29 खंडपीठ व एकल पीठ में मुकदमों की सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के लिए ग्रीष्मावकाश के पहले आठ जून से जारी व्यवस्था ही फिलहाल लागू रहेगी। ग्रीष्मकाल अवकाश के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) सोमवार से खुलने की साथ ही सुनवाई भी हुई। दस दिन के बाद यहां 29 खंडपीठ व एकल पीठ मुकदमों की सुनवाई हुई। इस दौरान सुनवाई के लिए ग्रीष्मावकाश (summer vacation) के पहले आठ जून से जारी व्यवस्था ही लागू रही।

थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। सीएमओ और मेडिकल स्टाफ मदद के लिए तैयार रहेंगे। परिसर में नियमित सेनिटाइजेशन (Regular Sanitization) किया जाएगा। वकीलों के लिए परिसर में गेट नंबर 3 और गेट नंबर 1 से प्रवेश मिलेगा। वकीलों का प्रवेश ई-पास (E-pass) से होगा। वकीलों के चैंबर व कैंटीन बंद रहेंगे। सभी वकीलों और स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा उन्हें फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पालन करना होगा।

65 वर्ष से अधिक की आयु वाले वकीलों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बहस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले वकीलों को न्यायालय आने की आवश्यकता नहीं है। न्याय कक्ष में छह से अधिक वकील मौजूद नहीं रहेंगे।

Hindi News / Lucknow / ग्रीष्मावकाश के बाद खुला हाईकोर्ट, 29 खंडपीठ व एकल पीठ में मुकदमों सुनवाई शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.