scriptहाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन, CJI को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर | High Court Lucknow New Building Inauguration | Patrika News
लखनऊ

हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन, CJI को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने उद्घाटन किया इस दौरान मुख्य मंत्री अखिलेश यादव, राज्यपाल राम नाईक, पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी, सभी जज, वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

लखनऊMar 19, 2016 / 03:37 pm

Sudhir Kumar

High Court

High Court

लखनऊ. राजधानी के गोमतीनगर में स्थित हार्इकोर्ट बेंच की नर्इ बिल्डिंग का उद्घाटन शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, गवर्नर राम नाईक, पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। CJI को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट से चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा कि लखनऊ की सुबह भी शाम की तरह हसीन है। वे यहां अंग्रेजी में बोलने के लिए सोचे थे, लेकिन यहां उर्दू में बोलना बेहतर होगा।

हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग कर्इ सुविधाआें से लैस है। इस बिल्डिंग में हार्इकोर्ट जजों, वकीलों सहित यहां आने वाले फरियादियों के लिए भी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। इस परिसर में फिजियोथैरेपी सेंटर है जो जजों को अधिक तनाव होने पर उन्हे राहत पहुंचाने में मदद करेगा। कहा जा रहा है यह देश में सबसे खूबसूरत हार्इकोर्ट है। इस बिल्डिंग की डिजाइन एेसी की गर्इ है कि देखने वाला इसे देखता ही रह जाता है। इस बिल्डिंग को आप जिधर से देखेंगे उधर से ही आपको इसका फ्रंट नजर अाएगा।

नई बिल्डिंग को बनने में लगे तीन साल
हार्इकोर्ट के इस बिल्डिंग को बनाने में करीब तीन साल लगे हैं। इसे बनाने में 1300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसके लिए शुरुआती बजट 700 करोड़ था। 2012 में इसकी शुरुआत हुर्इ थी। कोर्ट परिसर में यूपी का सबसे बड़ा 20 हजार वर्ग फीट का फंक्शन हॉल बनाया गया है। बिल्डिंग में 1400 कमरे बनाए गए हैं। जबकि इतने ही कमरे हार्इकोर्ट में अभी और बनाए जाने हैं। यहां के कोर्ट में 69 चैंबर बनना बाकी है। अभी बिल्डिंग में 57 कोर्ट बने हैं। जिसमें 55 छोटे कोर्ट और 2 बड़े कोर्ट बनाए गए हैं।

तीन हजार कारें एक साथ होगीं पार्क, मिलेगी वाईफाई की सुविधा
हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग में आने वाले जजों, वकीलों आैर फरियादियों के लिए अपने वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग की शानदार व्यवस्था की गई है। इस बिल्डिंग की पार्किंग में करीब तीन हजार कारों के पार्किंग की व्यवस्था है। जज, वकील या फरियादी सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गर्इ है। पार्किंग में एक साथ तीन हजार कारें पार्क की जा सकतीं हैं। यहां कोर्ट परिसर में जिम भी बनाया गया है। जो अत्याधुनिक सुविधाआें से लैस है। यहां एक खूबसूरत लाइर्बेरी भी बनार्इ गर्इ है। इस पुस्तकालय में करीब एक लाख पुस्तकें होंगी। यहां पर वार्इफार्इ की सुविधा भी मिलेगी।



देखे वीडियो



Hindi News / Lucknow / हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन, CJI को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

ट्रेंडिंग वीडियो