( Hanumant Dham Gomti River ) तन्मय ने बताया कि चौक लाजपत नगर में आशीष भवन निवासी तन्मय रस्तोगी झूलेलाल पार्क पहुंचा। यहां पर वह कार चलाना सीखने लगा। अचानक तन्मय ने बैक गियर लगाते हुए एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार तेज रफ्तार में पीछे की तरफ भागी। इससे तन्मय बहुत ही घबरा गया। गाड़ी काबू से बाहर हो गयी और वो कार समेत नदी में जा गिरा। प्रत्यक्ष दर्शी आलोक ने बताया कि युवक को गिरते देख मल्लाह दौड़ पड़े। तन्मय को किसी तरह से खिड़की के रास्ते बाहर निकाला गया।
( Gomti River Stunt ) हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर हसनगंज बृजेश सिंह को दी गई बिना देरी किये मौके पर पहुंचे और कार को क्रेन की मदद से निकाला गया था। गोमती नदी में कार गिरते देख वहां मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर दिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फुटेज में क्रेन के जरिए कार नदी से निकालते हुए भी दिखाई पड़ रही है।