आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में नए साल के दस्तक देते ही हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। कहीं-कहीं 31 दिसंबर की देर रात से आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। अगले दिन सुबह या दोपहर के आसपास हल्की बरसात हो सकती है। नए साल पर शाम का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है। वहीं यूपी में 25 दिसंबर को कहीं-कहीं घना कोहरा, जिसकी सतही क्षैतिज दृश्यता 50 मीटर से 199 मीटर रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना से अति सघन कोहरा दर्ज किया गया। जिसके कारण कानपुर और हमीरपुर में न्यूनतम दृश्यता शून्य हो गई, जबकि वहीं उरई और फुर्सतगंज में यह 20 मीटर, लखनऊ में 50 मीटर और आगरा, बलिया, बांदा व प्रयागराज में यह 100 मीटर रहा है। वहीं शनिवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। कानपुर शहर में 7.0℃, फुरसतगंज में 7.0℃, गाजीपुर में 7.0℃ और नजीबाबाद में 7.0℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया है। मेरठ में 7.8℃, मुजफ्फरनगर में 8.8℃, शाहजहांपुर में 9.0℃, हमीरपुर में 7.2℃, बरेली में 9.5℃, सुल्तानपुर में 9.0℃ और बहराइच में 9.8℃ में न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।