bell-icon-header
लखनऊ

आठ जिलों में आज शाम भारी बारिश का अलर्ट:गरज के साथ चमकेगी बिजली

IMD Alert:आईएमडी ने उत्तराखंड के आठ जिलों में आज दो दौर की भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई है।

लखनऊSep 09, 2024 / 11:37 am

Naveen Bhatt

उत्तराखंड में वरुणावत पर्वत पर हो रहे भूस्खलन से लोग चिंतित हैं

 IMD Alert:मानसून सीजन में राज्य के खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि आज सुबह से ही आसमान साफ होने के कारण धूप खिली हुई है। इसी बीच आईएमडी ने बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के मुताबिक आज हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली के कुछ स्थानों पर  हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आईएमडी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उधर, बारिश के कारण मलबा  आने से राज्य में सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। कई सड़कें बंद चल रही हैं। चारधाम यात्रा पर भी बारिश का व्यापक असर पड़ रहा है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने आज नैनीताल और देहरादून जिले के कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत और यूएस नगर में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र दौर की बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आज शाम दो दौर की बारिश हो सकती है। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

वरुणावत पर्वत ने बढ़ाई टेंशन

उत्तराखंड में वरुणावत पर्वत पर हो रहे भूस्खलन से सरकार और वैज्ञानिक चिंतित हैं। इसके कारण निचले इलाके में आबादी को खतरा हो रहा है। वरुणावत पर्वत  पर 21 साल पहले भी भारी भूस्खलन हुआ था। 21 साल बाद भी से ये पर्वत बोल्डर और मलबा उगल रहा है। हालांकि सरकार ने इसके ट्रीटमेंट की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। ट्रीटमेंट में देरी खतरे को बढ़ा सकती है।

Hindi News / Lucknow / आठ जिलों में आज शाम भारी बारिश का अलर्ट:गरज के साथ चमकेगी बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.