12 जुलाई से खुल रहा सब्सक्रिप्शन लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में बदलाव आया है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,960 रुपये है। जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 46,910 रुपये है। ऐसे में निवेशकों के लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की चौथी किस्त की सब्सक्रिप्शन 12 जुलाई से पांच दिनों के लिए खुल रही है। बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को नियम का पालन करना होगा। प्रति ग्राम सोने पर 50 रुपये की छूट मिलेगी। यानी ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,757 रुपये होगी। यह बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, एनएसई और बीएसई के माध्यम से बेचे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 9000 रुपए तक सस्ता हुआ सोना, निवेश करने का है सही समय, जल्द लौट सकती है तेजी ये भी पढ़ें: Gold price today 12 December: सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका, आज फिर गिरे दाम, जानिये आज का रेट
पिछले 10 दिनों में लखनऊ में सोने के दाम (INR)